प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में नए साल के पहले दिन 10वीं किस्त के 2000 रुपये ट्रांसफर कर चुके हैं. अब सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 में बड़ा बदलाव किया जिसका असर 12 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड किसानों पर पड़ेगा. दरअसल, इस बार किसानों से बड़ी सुविधा छिन गई है. आइए जानते हैं सरकार ने क्या किया है बदलाव.
पीएम किसान में हुआ बड़ा बदलाव
केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना में बड़ा बदलाव किया है. अब तक किसान रजिस्ट्रेशन के बाद अपना स्टेटस, आवेदन की क्या स्थिति है, आपके बैंक अकाउंट में कितनी पैसा आया या कब आया है आदि खुद चेक कर सकते थे. लेकिन, अब किसान ऐसा नहीं कर पाएंगे. अब तक कोई भी किसान पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपना आधार नंबर, मोबाइल या अकाउंट नंबर या अपनी किस्त का स्टेटस जान सकता था. लेकिन अब किसान अपने मोबाइल नबंर के जरिये ये स्टेटस नहीं देख सकेंगे. अब किसान सिर्फ अपने आधार और बैंक अकाउंट के जरिये ही स्टेटस चेक कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- PM Kisan installment not received: पीएम किसान का पैसा नहीं आया तो क्या करें?
आखिर क्यों हुआ बदलाव
हालांकि, इससे किसानों पर असर जरूर पड़ेगा. पहले किसान मोबाइल नंबर से स्टेटस चेक करने में आसानी होती थी जिससे नुकसान भी हो रहे थे. दरअसल, बहुत से लोग किसी भी मोबाइल नबंर से स्टेटस चेक कर लेते थे और कई बार दूसरे लोग जानकारियां ले लेते थे. इस तरह की हरकतों को रोकने के लिए सरकार ने ये बाद फैसला लिया है. इसके अलावा पहले ही इस योजना में केवाईसी (KYC) अनिवार्य कर दिया गया है.
जानिए इसके प्रोसेस
- आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में ‘ईकेवाईसी’ विकल्प पर क्लिक करें
2. बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क करें.
3. आप इसे घर बैठे ही अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से इसे पूरा कर सकते हैं.
4. इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं.
5. दाएं हाथ पर आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे. सबसे ऊपर e-KYC लिखा मिलेगा. इस पर क्लिक करें.